सम्मानित:– विश्व होमियोपैथिक दिवस 10 अप्रैल को “ऊर्जा भवन” पटना में आयोजित समारोह सह बैज्ञानिक सेमिनार में राजकीय आर0 बी0 टी0 एस0 होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मुजफ्फरपुर, के “प्राचार्य” डॉ प्रो0 कुमार रविन्द्र सिंह, डॉ कनक कुमार, डॉ आलोक रंजन, डॉ धीरज कुमार, एवं डॉ प्रवीण कुमार सिंह आयुष चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी द्वारा सम्मानित किया गये!